वरना एक दिन होगा दुनिया पर केवल गंजेपन का राज

वरना एक दिन होगा दुनिया पर केवल गंजेपन का राज

आज हर कोई अपने बालों से परेशान है । हर कोई एक विकल्प की तलाश में है की कैसे वो अपने बालों को और सुन्दर और आकर्षित बना सके । आजकल हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बालों की तकलीफों से परेशान है । आजकल के लोगो के पास ज्यादा वक़्त नहीं अपने बालों के लिए न ही उनके पास अपने लिए वक़्त है । ऐसे मैं कुछ परेशानियां आना तो आम बात है । अक्सर लोग बालों की परेशानियों से परेशान रहते हैं इनमें से कुछ तो काफी परेशां करने वाली होती है जैसे की alopecia या baldness का शिकार होना । ऐसी बिमारियों में अक्सर इंसान अपने बालों को खो देता है या फिर उसके बाल इतने ज्यादा झड जाते हैं की एक वक़्त के बाद उसके सर पे एक भी बाल नहीं बचता ऐसी ही परिस्थिती को baldness या गंजापन कहते हैं ।

बाल झडने के अन्य कारण हो सकते हैं इन कारणो में से कुछ कारण तो आजतक किसी को नहीं पता लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जो सालों से लोगो को परेशान कर रहे हैं । बालों को बढ़ने के लिए पोषण की जरुरत होती है ऐसे में जब हमारी भागदौड़ की जिंदगी में हम इतने उलझ जाते हैं तो हम अपने बालों को वो जरुरी पोषण नहीं दे पाते|तो इससे ये साफ़ है की बालों की परेशानियों का सबसे बड़ा कारण अनियमित भोजन है । इसके अलावा इसके अन्य कारण है जैसे कोई बीमारी की वजह से बालों की परेशानी होना या फिर बालों की परेशानियों को अपने माता पिता से ग्रहण कर लेना । इसके अलावा आजकल का बढ़ता प्रदुषण भी इसका मुख्य कारण हो सकता है ।

ये किसी भी कारण से हो लेकिन बालों का झड़ना किसे बर्दाशत हो सकता है। ऐसे में लोग अन्य विकल्प ढूंढते है जिससे वो अपने बालों को पहले की तरह घना और सुंदर बना सके । पहले के ज़माने में ये कहाँ जाता था की एक बार जो बाल चले गए उन्हें वापस नहीं पाया जा सकता लेकिन आज के ज़माने में ऐसा नहीं है । आजकल हेयर ट्रांसप्लांटेशन की मदद से इन्हे दुबारा पाया जा सकता है । अब अगर एक बार बाल खो गए तो हेयर ट्रांसप्लांटेशन के जरिये इन्हे वापस लाया जा सकता है वो भी बिलकुल पहले की तरह ।

हेयर ट्रांसप्लांटेशन एक तोहफ़े की तरह आया है जिसने बालों की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया है बस जरुरत है तो एक अच्छे बालों के डॉक्टर के पास जाने की और उससे हेयर ट्रांसप्लांटेशन की सही सलाह लेने की । हेयर ट्रांसप्लांटेशन महज एक जरिया है जिससे खोये बाल लौटाए जा सकते हैं । और इस प्रक्रिया की सबसे अच्छी बात तो ये है की जो बाल हेयर ट्रांसप्लांटेशन के जरिये लगाए जाते हैं वो बिलकुल असली बालों की तरह ही दिखाई देते हैं । इसका सीधा अर्थ ये हैं की कोई भी आपके असली बालों में और आपके ट्रांसप्लांटेड बालों में फरक नहीं बता सकता ।

हेयर ट्रांसप्लांटेशन एक सीधी सी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत कुछ बालों को एक साधन के उपयोग से निकाला जाता है। इन बालों को आपके शरीर के उस भाग से निकाला जाता है जहाँ काफी सारे बाल मोजूद हैं । इन्हे फिर मेडिकल साधनों की मदद से उन जगहों पर लगा दिया जाता है जहाँ बिलकुल बाल नहीं होते । ऐसे शारीर के अंग को Bald कहा जाता है । कुछ ही समय में इन जगह पर पहले की तरह बाल उग जाते हैं| हेयर ट्रांसप्लांटेशन एक बहुत आसान तरीका है अपने खोये बालों को वापिस पाने का |

यदि आप गंजेपन से निजात पान चाहते है ,तो Hair Transplant in Indore आपके लिए एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

Comments ( 2 )

  • Nitish Daniel

    Required Quotation for total Hair Transplantation Cost with surgery .

    • Priyal

      Hello, you can contact here for any details 9826988844

Leave a Reply to Priyal Cancel reply

1